धालभूमगढ़: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के दूसरे दिन प्रखंड कार्यालय में मुखिया एवं वार्ड सदस्य प्रत्याशियों की काफी भीड़ देखी गई. गुरुवार को मुखिया पद के लिए 26, वार्ड सदस्य के 59 फार्म बिके.
मुखिया के लिए मौदाशोली पंचायत में छह, चुकरीपाड़ा में दो, जूनबनी में पांच, पावड़ा नरसिंहगढ़ में दो, रावताड़ा में दो, कोकपाड़ा नरसिंहगढ़ दो, मोहुलीशोल चार, जुगीशोल एक, नूतनगढ़ दो लोगों ने नामांकन फार्म खरीदा. वार्ड सदस्य में मोहुलीशोल के लिए दस, कोकपाड़ा पंचायत तीन, कनास पांच, मौदाशोली तीन, चुकरीपाड़ा सात, जूनबनी चार, पावड़ा नरसिंहगढ़ पांच, रावताड़ा चार, कोकपाड़ा नरसिंहगढ़ छह, जुगीशोल चार, नूतनगढ़ पंचायत के आठ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे. निर्वाची पदाधिकारी सदानंद महतो एवं बीडीओ सविता टोपनो ने कहा कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रखंड क्षेत्र में मुखिया एवं वार्ड सदस्यों में चुनाव लड़ने के लिए महिला, पुरुष एवं युवा प्रत्याशियों में जोश है. दूसरे दिन मुखिया एवं वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया गया. कोकपाड़ा नरसिंहगढ़ पंचायत के प्रत्याशी विलासी सिंह ने नामांकन पत्र खरीदने के बाद कहा कि वे शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करेगी. पंचायत क्षेत्र के सभी 11 वार्ड के लोगों की राय मश्वरा के बाद ही नामांकन खरीदा गया है.