Report By Pradeep Kumar
गया: पंचायत चुनाव में वोट नही देने के कारण दबंगों द्वारा एक महादलित परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है. बाजार आते- जाते समय गाली- गलौज और जान मारने की धमकी दी जा रही है. मामला गया जिला के बोधगया प्रखंड के चेरकी थाना के बेलाडीह गांव का है.
इस मामले में पीड़ित अनुज कुमार मांझी और उसकी पत्नी गुड़िया देवी के द्वारा चेरकी थाना में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है, लेकिन अभी तक पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाई नही की गई है और उल्टे दबंगों के द्वारा एफआईआर वापस लेने की धमकी दी जा रही है.
visual
थक हारकर महादलित दंपति गया एसएसपी हरप्रीत कौर से गुहार लगाने उनके कार्यालय पहुचे.
इस बाबत पीड़िता गुड़िया देवी ने बताया कि जब वे लोग एसएसपी कार्यालय पहुचे तो यहां तक भी वे लोग पीछा कर रहे हैं. घर से कहीं जाने के लिए बाहर निकलते हैं तो वे लोग मोटरसाइकिल से पीछा करते हैं और गाली- गलौज करते हुए केस वापस लेने के लिए धमकी देते हैं. घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. चुनाव में सरकार लोगों के अपने मत के अधिकार की बात करती है. लेकिन जब अपनी स्वेच्छा से मतदान किया तो दबंग प्रवृत्ति के लोग उनके पक्ष में मतदान ना देने पर इस तरह से परेशान कर रहे हैं. जीना दुर्लभ कर दिया गया है. स्थानीय थाना से भी कोई मदद नहीं मिली. लाचार होकर अब एसएसपी से जान माल की गुहार लगा रहे हैं.
Byte
गुड़िया देवी (पीड़िता)
वही पीड़ित अनुज मांझी बताते हैं कि मुखिया के लिए चुनाव में खड़ा मंजर आलम उर्फ नेपाली और उसके भाईयों द्वारा धमकी दी जा रही है. वे लोग वोट नही देने के कारण उनको प्रताड़ित कर रहे हैं. मंजर आलम मुखिया का चुनाव हार गए हैं. बावजूद उसके हम लोगों को यह कह कर प्रताड़ित कर रहे हैं कि तुम लोगों ने अपना वोट हमें क्यों नहीं दिया ? इसके लिए भी तरह-तरह से हथकंडे अपना रहे हैं. जब हमारी पत्नी घर से बाहर किसी काम के लिए बाजार जाती है, तो उसके साथ छेड़खानी की जाती है. इतना ही नहीं जब हम भी कहीं बाहर जाते हैं तो उनके भाई अपराधी तत्वों के लोगों के साथ बाइक से पीछा कर केस वापस लेने की धमकी देते हैं.
Byte
अनुज मांझी (पीड़ित ग्रामीण)