धालभूमगढ़: जूनबनी पंचायत के माटियालडीह गांव के ग्रामीणों ने थाना प्रभारी अवनीश कुमार एवं पुलिस बल को लगभग चार घंटे गौरियाडूबा नाला के पास घेरे रखा. जूनबनी गांव के गौरियाडूबा नाला में विगत तीन वर्षो से पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा है.
माटियालडीह के ग्रामीणों ने अपने स्तर से चंदा कर लगभग 23 डिसमिल जगह अप्रोच सड़क के लिए खरीदा था. इस अप्रोच सड़क का निर्माण कार्य संवेदक द्वारा किया जाना था. इसपर आपत्ति जताते हुए जूनबनी गांव के रायसेन टुडू ने थाना प्रभारी के नाम मंगलवार को एक आवेदन सौंपकर बताया था, कि मेरी खरीदी हुई जमीन में ग्रामीणों द्वारा जबरदस्ती सड़क निर्माण कराया जा रहा है.
इसके बाद एएसआइ जयप्रकाश यादव व थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ उक्त नाला पहुंचे तथा सड़क निर्माण की जानकारी लेने के क्रम में ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रायसेन टुडू हमेशा इस तरह प्रशासन को दिगभ्रमित कर गांव में अशांति फैलाते रहता है. पुलिस को सोच समझकर स्थल में आना चाहिए था. हमलोग चंदा कर जगह खरीदे है, ताकि पुलिया से गांव तक अप्रोच सड़क बन जाए. सड़क निर्माण कार्य बंद होने से हमलोगों ने इसका विरोध जताया. लगभग दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक पुलिस को ग्रामीणों ने घेरे रखा. माटियालडीह के ग्राम प्रधान चरण टुडू, दांगधु टुडू, कालीदास टुडू, दीपु टुडू, आरसु टुडू ग्रामीण महिलाओं ने हाथ में लाठी डंडा लिए थाना प्रभारी एवं पुलिस बल के सामने जोरदार आक्रोश व्यक्तत किया. थाना प्रभारी ने ग्रामीणों ने हर संभव समझाने का कोशिश किया, ग्रामीणों रायसेन टुडू को बुलाने की मांग पर डटे रहे. ग्रामीणों ने बताया कि रायसेन टुडू को पहले बुलाया जाए एवं मामले की जानकारी लें तथा सड़क निर्माण कार्य को रोका न जाए.
इस बीच ग्रामीण महिला एवं पुरुषों ने पार्षद आरती सामद एवं पूर्व मुखिया दासमत टुडू को इसकी जानकारी दी. दोनों ही जूनबनी गांव पहुंचे एवं ग्रामीणों, थाना प्रभारी के साथ बैठकर मामले का निबटारा किया. रायसेन टुडू ने जन प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों के सामने कहा कि उसका जमीन बगल में है, वहां रोड बनाने से मेरा खेत बर्बाद होगा. इसकी भरपाई कौन करेगा. बाद में थाना प्रभारी अवनीश कुमार एवं पार्षद आरती सामद ने कहा गांव के सब लोग एक तरफ है आप गांव के साथ मिलकर काम कीजिए. यह सड़क बन जाने से आपको भी सहूलियत होगी. थाना प्रभारी ने कहा कि जब ग्रामीणों ने चंदा देकर उक्त जमीन को सड़क के लिए खरीदा था तो इसकी शिकायत नहीं करनी चाहिए थी. बाद में सड़क निर्माण का कार्य चालू हुआ. ग्रामीण उसके बाद शांत हुए और पुलिस को जाने दिया.
क्या कहा थानेदार ने
इस संबंध में थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि रायसेन टुडू द्वारा लिखित आवेदन की जांच के लिए वे लोग गौरियाडूबा नाला गए थे, लेकिन ग्रामीण इतने में ही उग्र हो गए. बाद में उन्हें समझाया गया.
क्या कहा पार्षद ने
स्थानीय पार्षद आरती सामद ने कहा कि इस तरह का गलत लिखित आवेदन देकर रायसेन गांव में अशांति फैलाना चाहता है, इससे पूर्व भी एक दो घटना गांव में हो चुकी है. ग्रामीण महिला पुरुष पुलिस को घेरे रखा. उनकी मांग थी कि सड़क का निर्माण बंद न हो और सच्चाई सामने आना चाहिए. ग्रामीणों के कहने पर वे घटनास्थल पहुंची और वार्ता किया.
क्या कहा रायसेन टुडू ने
शिकायत कर्ता रायसेन टुडू के अनुसार मैंने 2019 में जमीन खरीदा था, सड़क बनने से मेरा जमीन बर्बाद हो रहा है. इस कारण मैने शिकायत की थी. थाना प्रभारी के कहने पर हमने सड़क निर्माण् कार्य को चालू करने पर सहमति जताई.