सरायकेला: स्थानीय टाउन हॉल में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष छोटेराय किस्कू की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रुप से कार्यक्रम के संयोजक सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय उपस्थित थे.
संबोधित करते हुए सुबोधकांत सहाय ने कहा इस प्रकार के कार्यक्रमों से पार्टी के कार्यकर्त्ताओं में जोश भरता है. पिछले कई दिनो से काग्रेस लगातार संवाद कार्यक्रम कर रही है. उन्होने पार्टी कार्यकर्त्ताओं को जनसंघर्ष के बदौलत संगठन को मजबूती देने की बात कही. कहा जिले के प्रभारी मंत्री सभी कार्यकर्त्ताओं से सीधे रु ब रु होते हुए समस्याओं का समाधान करेंगे. उन्होने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा वह पॉकेटमार है जो प्रतिदिन सुबह शाम दोपहर पेट्रॉल, डीजल व रसोई गैस की कीमत बढ़ाकर लोगो की जेब काटने में व्यस्त है. देश की जनता महंगाई व बेरोजगारी से त्रस्त है और 2024 में देश की जनता पीएम मोदी को सत्ता से बेदखल कर जवाव देंगे. संवाद कार्यक्रम में सभी प्रखंड अध्यक्षो को तीन दिनो के अंदर पंचायत समिति की सूची एवं नगर अध्यक्षो को वार्ड समिति की सूची जमा करने का निर्देश दिया गया. कार्यक्रम के दौरान कई प्रखंड अध्यक्षो ने जिला स्तर के पदाधिकारी को संगठन कमजोर करने के लिए जिम्मेदार बताया. कार्यकर्त्ताओ ने अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा हमें पार्टी में मान सम्मान नही मिलता. राज्य में गठबंधन की सरकार होने के बावजूद प्रखंड व अंचल में पदाधिकारी हमारी बातें नही सुनते है. खरसावां के प्रखंड अध्यक्ष ने मंच से ही खरसावां बीडीओ को पार्टी कार्यकर्त्ताओं को सम्मान नही देने की शिकायत की. मंच से ही उन्हे चेतावनी दे डाली. कार्यक्रम को अजय सिंह, रियाजुद्दीन खान, कांग्रेस के जिला महासचिव तस्लीमा मल्लिक, विशु हेम्ब्रम, शोभारानी महतो, फूलकांत झा, प्रकाश राजु, अंबुज पांडे, जवाहर माहली, देवनाथ सिंह सरदार, तस्लीमा मलिक समेत अन्य ने संबोधित किया. मौके पर कांग्रेस के जिला पदाधिकारी अन्य उपस्थित थे.