आदित्यपुर: आजाद भारत के बहरागोड़ा के पहले विधायक सह झारखंड आंदोलनकरी सह टिस्को मजदूर यूनियन के पूर्व अध्यक्ष पान गुरु स्वर्गीय मुकुंद राम तांती के 17 वें पुण्य तिथि के मौके पर आदित्यपुर में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया.
इस मौके पर टीएमसी नेता विशेष कुमार तांती द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी दलों और सामाजिक संगठनों ने शिरकत कर स्वर्गीय तांती की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया.
श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे भाजपा नेता रमेश हांसदा ने स्वर्गीय तांती को झारखंड की राजनीति का पुरोधा बताया और कहा उनकी वजह से झारखंड आंदोलन को दशा और दिशा मिली. साथ ही टाटा स्टील के श्रमिकों को भी आवाज मिला और आज टाटा स्टील के श्रमिक खुशहाल हैं. उन्होंने स्वर्गीय तांती को बहुमुखी प्रतिभा का धनी बताया. मौके पर अनिल कुमार, तारापोदों तंतुबाई, बुद्धेश्वर पान, अरुण पात्रा, रेशमा पात्रो स्वांसी, सुशील पात्रो, कांग्रेस नेत्री अनीमा मंडल, हो समाज के अध्यक्ष गोविंद हेम्ब्रम, भाजपा नेता विशु महतो, होमगार्ड यूनियन के अध्यक्ष प्रकाश पूर्ति, राजेश गोप, पूर्व मेयर प्रत्याशी सह टीएमसी नेता विशेष कुमार उर्फ बाबू तांती, नरेश कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे और बारी- बारी से स्वर्गीय मुकुंद राम तांती को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बताए आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया.