सरायकेला: झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि सोनाराम बोदरा सरायकेला प्रखंड के भाग 10 में जिला परिषद का चुनाव लडेंगे. इसकी घोषणा करते हुए बोदरा ने कहा कि सरायकेला प्रखंड के सात पंचायतों के जनता के साथ विचार विमर्श कर चुनाव लडने का फैसला किया गया है.
उन्होंने कहा कि विगत बीस वर्षो से राजनिति में सक्रिय रहा हूं, एक साधारण कार्यकर्त्ता से प्रखंड अध्यक्ष से लेकर विधायक प्रतिनिधि बना. सरायकेला विस के विधायक सह मंत्री के आदेश पर क्षेत्र में कई विकास योजनाओं का संचालन सफलता पूर्वक किया गया है. इस बार क्षेत्र की जनता द्वारा भी चुनाव लड़ने को कहा गया जिनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए चुनाव लडने का निर्णय लिया गय है. उन्होंने कहा कि चुनाव के माध्यम से समाजसेवा करना ही प्राथमिक लक्ष्य है. बोदर ने कहा कि राज्य में दो बार पंचायत चुनाव हुए हैं. सरायकेला प्रखंड से दो बार एक ही उम्मीदवार द्वारा प्रतिनिधित्व करते हुए जिप अध्यक्ष बनी, बावजूद इसके प्रखंड के सात पंचायतों का अपेक्षित विकास नही हो पाया है. बडबिल से राजखरसावां जाने वाली सड़क का अब तक निमार्ण नही होना सबसे बड़ा उदाहरण है. मौके पर सुधीर महतो के अलावे कई अन्य उपस्थित थे.