सरायकेला: सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुरूप गांव के नीचे टोला स्थित श्री हरि मंदिर परिसर में श्रीश्री हरि संकीर्तन समिति के तत्वावधान में 24 प्रहरी श्रीश्री राधा गोविंद अखंड युगल नाम यज्ञ हरि संकीर्तन का धुलौट के साथ संपन्न हुआ. हरि संकीर्तन कार्यक्रम का शुभारंभ दो दिन पूर्व गंधाधिवास से हुआ था.
पूजा अर्चना के बाद राधा गोविंद अखंड युगल नाम यज्ञ हरिनाम का शुभारंभ हुआ जो लगातार 24 पहर तक चलता रहा. इससे पूरे गांव का माहौल भक्तिमय हो गया. इस अवसर पर मुरूप पंचायत के मुखिया धनुराम महली, ग्राम प्रधान जीतमोहन महतो, एसवीएस स्कूल के प्रिंसिपल जगत किशोर प्रधान, बीएमपी कर्ण प्रधान, जेएमएम नेता संजय प्रधान , एलआईसी एडवाइजर हेमसागर प्रधान समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होकर पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्रभु चरणों में प्रार्थना की. श्री हरिनाम महा यज्ञ में श्री हरि दर्शन एवं श्री हरिनाम के पुण्य सागर में डुबकी लगाकर पुण्य के भागी बनने के लिए मुरूप समेत आस पास गांवों का श्रद्धालों की भीड़ उमड़ पड़ा. इस संकीर्तन में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया कड़ाडूबा के निमाई महतो, कारकीडीह त्रिलोचन मंडल, मठरी झालदा के बासुदेव महतो, टीकर के भीमचंद बनर्जी, लादूपडीह के भारत दास गोस्वामी, मुरूप के विप्रोसेन प्रधान आदि के सुप्रसिद्ध संकीर्तन मंडली ने योगदान दिए. संकीर्तन कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री श्री हरि संकीर्तन समिति के विप्रोसेन प्रधान, मनी प्रधान, शशांक प्रधान, आनंद प्रमाणिक, गोम्हा ग्वाला, गोराचंद हो, किरण हो, बिरेस, रुद्र , ठाकुर, शशिभूषण, कुथलू, मनोरंजन, अजीत, कुंवर, चितरंजन,सुरेश, पंकज, रंजीत, शिवनाथ, अचिंतो, निर्मल, नागेश समेत गांव के सभी लोगों का सहयोग सराहनीय रहा.