गया: भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती शहर के विभिन्न संगठनों द्वारा भव्य तरीके से मनाई गई. इस दौरान लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन भी अर्पित किया.
शहर के जिला परिषद प्रांगण में स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर जिला परिषद अध्यक्ष नैना देवी सहित अन्य लोगों एवं विभिन्न राजनीतिक संगठन के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण किया गया.
video
इस मौके पर स्थानीय समाजसेवी धर्मवीर सिंह ने कहा कि आज बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती है. जिन्हें हम समारोह पूर्वक मना रहे हैं. साथ ही उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद कर रहे हैं. बाबा साहेब ने गरीब, दबे-कुचले लोगों के लिए सामाजिक उत्थान का कार्य किया था. यही वजह है, कि आज राजनीतिक सहित अन्य क्षेत्रों में उन्हें भागीदारी मिल रही है. समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को उन्होंने मुख्यधारा में लाने का कार्य किया था. उनके द्वारा किए गए सामाजिक कल्याण के कारण ही आज लोग अपने अधिकारों के बारे में जान रहे हैं, और सिर उठाकर समाज में खड़े हैं. आज हम लोग उन्हें याद कर श्रद्धा-सुमन व्यक्त कर रहे हैं. आज का दिन प्रत्येक भारतीयों के लिए गौरव का दिन है. सिर्फ गया जिला परिषद ही नहीं बल्कि पूरे शहर के विभिन्न संगठनों द्वारा उन्हें याद कर उनकी जयंती समारोह तरीके से मनाई जा रही है.
इस मौके पर ज़िला परिषद अध्यक्षा नैना देवी, उपाध्यक्ष शीतल यादव, भाजपा नेता अशोक भारती, अधिवक्ता राजकुमार प्रसाद, संतोष ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे।
Byte
धर्मवीर सिंह (स्थानीय समाजसेवी)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट