कांड्रा: शेन इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को धूमधाम से अंबेडकर जयंती मनाई गई. इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने भाषण कौशल का प्रदर्शन किया. वक्ताओं ने बारी बारी से मंच पर आकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नव भारत के निर्माण में किए गए योगदान की सराहना करते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला.
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ संविधान निर्माता डॉक्टर अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. अंबेडकर जयंती को लेकर बच्चों ने पूर्व से ही तैयारियां कर रखी थी. इसके अलावा प्रभु यीशु मसीह को भी नमन करते हुए बच्चों ने गुड फ्राइडे का उल्लास मनाया. बच्चों ने संगीत की धुन पर गीतों का सामूहिक गायन किया और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी. स्कूल के बच्चों ने नाट्य प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया.
अपनी प्रस्तुति में बच्चों ने बताया कि किस तरह सामाजिक समानता और समरसता स्थापित करने के लिए डॉ भीमराव अंबेडकर ने महत्वपूर्ण प्रयास किए थे. गुड फ्राइडे और अंबेडकर जयंती को लेकर बच्चों में खासा उत्साह था. नाटक प्रस्तुति में हिस्सा लेने वाले बच्चे अपने पात्र के अनुरूप वेशभूषा धारण किए मनमोहक लग रहे थे. स्कूल की प्राचार्यI पुष्पा भल्ला ने अपने संबोधन में डॉ भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए बच्चों से उनके आदर्शों पर चलने की अपील की. उप प्राचार्य केया अदक ने भी बच्चों से प्रभु यीशु के दिखाए सद मार्ग पर चलकर सामाजिक उत्थान की दिशा में आगे बढ़कर पहल करने का आवाहन किया. समूचे कार्यक्रम के दौरान स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.