धालभूमगढ़: पावड़ा नरसिंहगढ़ पंचायत के स्वर्गछिड़ा गांव में बड़ाम पूजा कमेटी स्वर्गछिड़ा के तत्वाधान में गुरुवार को चैत संक्रांति के अवसर पर बड़ाम मंदिर में बड़ाम पूजा का आयोजन होगा.
विज्ञापन
पूजा कमेटी के गुणधर री, दुर्गा प्रसाद साव, नुकुल री, राकेश री, जयदेव मन्ना, अरुण नमाता, नवीन री, परमानंद री आदि सदस्यों ने बताया कि स्वर्गछिड़ा बड़ाम मंदिर में मकर संक्रांति के दिन एवं चैत संक्रांति के दिन बड़ाम बाबा की पूजा राजा के जमाने से की जा रही है. आस- पास क्षेत्र के गांव के ग्रामीणों को बड़ाम बाबा के उपर श्रद्धा एवं आस्था है. बड़ाम पूजा को लेकर सारी तैयारी कर ली गई है. बड़ाम पूजा पुजारी सागर री के द्वारा संपन्न कराया जाएगा. इसके अलावा नरसिंहगढ़ बेहड़ा पाड़ा के बड़ाम मंदिर में गुरुवार को बड़ाम पूजा का आयोजन किया जाएगा.
विज्ञापन