सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना पुलिस ने बीते 24 मार्च को गम्हरिया टीचर्स ट्रेनिंग मोड़ के समीप हुए देवव्रत गोस्वामी उर्फ देबू हत्याकांड मामले के एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पुलिस की गिरफ्त में आए अपराध कर्मी का नाम सुशांत सिंह देव उर्फ टूना सिंह बताया जा रहा है.
video
इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया कि देबू दास हत्याकांड के मामले में त्वरित कार्यवाई करते हुए कांड के अप्राथमिक अभियुक्त देवाशीष दास और महावीर सरदार को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. उन्होंने कांड के अनुसंधान के क्रम में दोनों अभियुक्तों द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में सुशांत सिंहदेव की संलिप्तता स्वीकार की गई थी. जिसके बाद गठित टीम द्वारा लगातार छापेमारी के क्रम में सुशांत सिंहदेव सिंह को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सुशांत सिंहदेव उर्फ टूना सिंह ने पूछताछ के क्रम में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. इसके अलावा पिछले साल बेल्डीह छठ घाट पर स्क्रैप कारोबारी विक्की नंदी पर हुए बमबारी मामले में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. बताया गया कि टूना सिंह का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत आदित्यपुर थाना, एवं उत्पाद अधिनियम के तहत खरसावां थाने में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने सुशांत सिंहदेव के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया है.
Byte
आलोक कुमार दुबे (थाना प्रभारी- आदित्यपुर)