चांडिल: झारखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 की अधिसूचना जारी होते ही सरायकेला- खरसावां जिला प्रशासन सक्रिय हो चुकी है. जिले के उपायुक्त और एसपी लगातार निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने को लेकर तैयारी में जुटे हैं.
बुधवार को जिले के उपायुक्त और एसपी ने चांडिल अनुमंडल क्षेत्र का दौरा किया और विधि व्यवस्था का जायजा लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा- निर्देश दिया.
उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के लिए चुनाव की प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरू होगी. 14 मई को यहां चुनाव होंगे और 17 मई को मतगणना होगी. उन्होंने बताया कि मतदान शांति और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला पुलिस प्रशासन बेहतर तालमेल के साथ काम कर रही है. उन्होंने बताया कि जिला परिषद के प्रत्याशी आईडीटीए कार्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे, जबकि पंचायत समिति के सदस्य अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे. वही मुखिया पद के प्रत्याशी अंचलाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करेंगे, जबकि वार्ड मेंबर के प्रत्याशी प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे.
Byte
अरवा राजकमल (उपायुक्त सरायकेला- खरसावां)
उन्होंने बताया कि किसी कीमत पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन स्वीकार नहीं किया जाएगा वही चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है वहीं मतों की गिनती भी होगी उपायुक्त सहित तमाम पदाधिकारियों ने पॉलिटेक्निक कॉलेज का भी जायजा लिया उपायुक्त ने बताया कि उक्त भवन में बिजली की समस्या है जिसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है.
Byte– अरवा राजकमल (उपायुक्त- सरायकेला- खरसावां)