घाटशिला स्थित संत नन्दलाल स्मृति विद्या मंदिर में बुधवार कक्षा बारहवीं के छात्रों के लिए एक विशेष सत्र का आयोजन किया. इसमें विद्यालय के दो भूतपूर्व छात्रों ने उनका मार्गदर्शन किया. मास्टर उत्सव मण्डल, जो वर्तमान में आईआईटी खड़गपुर से अपनी एलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं, तथा सुनीता कुमारी, आईआईटी इंदौर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है.
कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय प्रबंधक डॉ प्रसेनजीत कर्मकार ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि छात्र अपना लक्ष्य निर्धारित करके ही कार्य करें. डॉ कर्मकार ने कहा कि सफलता सुविधा क्षेत्र से बाहर निकल कर ही पायी जा सकती है. विद्यालय एकेडमिक इंचार्ज एसआर दत्ता ने दोनों भूतपूर्व छात्रों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
मिस सुनीता ने छात्रों को फ़ोन तथा सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी. उत्सव ने कहा कि उचित रणनीति बना कर चलने से आपकी सफलता निश्चित होगी. विद्यालय सह सचिव एसके देवड़ा ने छात्रों को मेहनत और धैर्य के साथ आगे बढ़ते जाने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम का संचालन श्रावणी आदित्य ने किया. धन्यवाद ज्ञापन शाश्वती रॉय पटनायक ने दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्युत बरण महतो, जीएस सोखी, फरज़ाना परवीन, संध्या मिश्रा एवं गुरशरण कौर ने विशेष योगदान दिया. कार्यकर्म का आयोजन सुमिता भट्टाचार्य द्वारा किया गया.