घाटशिला: मंगलवार को आदिवासी छात्र संघ एक बार फिर से छात्र हित में लड़ाई लड़ने को आगे आई है. कोल्हन विश्वविद्यालय चाईबासा के वीसी के मनमानी के खिलाफ आदिवासी छात्र संघ ने कई सवाल उठाए है.
बता दें कि हाल में ही घाटशिला महाविद्यालय में एक प्रभारी प्रचार्य नियुक्त किया गया है. प्राचार्य मैथिली से नियुक्ति किया गया हैं. इसको लेकर नाराज छात्रों का कहना है हमारे महाविद्यालय में मैथिली विषय की पढ़ाई नहीं होती है. ऐसे में आप कैसे हमारे विद्यालय में मैथिली के प्राचार्य की प्रतिनियुक्ति कर सकते हैं. वह भी एक प्राचार्य के रूप में. बताया कि प्राचार्य देना है तो कमीशन से प्राचार्य दीजिए हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन प्रभारी प्राचार्य ना दें. हमारे कॉलेज में भी कई प्रोफेसर है, उन्हें प्रभारी प्राचार्य के रूप में दिया जा सकता है. नये प्राचार्य आने से हमारी नेक ए ग्रेट में काफी गिरावट आ सकती है. यह सीधा- सीधा हमारे नेक ए ग्रेड कॉलेज को प्रभावित करेगी. विश्वविद्यालय चाईबासा के वीसी ने नए प्राचार्य को नियुक्त करने के लिए गलत रूप अपनाया हैं, यह काफी निंदनीय है. छात्रसंघ इसके खिलाफ लड़ाई लड़ेगी.
दूसरी तरफ छात्र संघ ने कॉलेज में चल रही नामांकन तिथि को बढ़ाने की भी मांग की है. छात्रों का कहना है कॉलेज 18 अप्रैल तक छुट्टी है और नोटिस में यूजी 05 सेमेस्टर की नामांकन तिथि 13 अप्रैल तक अंतिम तिथि दिया गया है. जिससे कई छात्र- छात्राओं को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. आदिवासी छात्र संघ ने प्राचार्य से फोन से वार्तालाप करके इसे समाधान करने का प्रयास किया. आदिवासी छात्र संघ ने फोन से प्राचार्य से बात करने के बाद यूजी 5 सेमेस्टर के नामांकन की तिथि 19 अप्रैल से 23 अप्रैल तक बढ़ा दिए हैं. जिससे छात्र- छात्राओं में खुशी की लहर देखी गई. इस मौके पर आदिवासी छात्र संघ के जिला अध्यक्ष सुपाई सोरेन, कॉलेज कमेटी अध्यक्ष लखाई मुर्मू, सुपाई सिंह हांसदा, अजीत मुर्मू, लाछु राम माझी, लखन मार्डी, बहादुर सोरेन सोनाराम मुर्मू, पूजा मार्डी, सलगे हांसदा, सोनाली मुर्मू, गौरव मुर्मू, चम्पा रानी मुर्मू ,कापर हेम्ब्राम सहित काफी संख्या में छात्र- छात्राएं मौजूद रहीं.