घाटशिला: जमशेदपुर के घाटशिला प्रखंड के बड़ाजुड़ी में मंगलवार को मां शीतला की पूजा का आयोजन हर्षोल्लास वातावतरण में धूम- धाम से किया गया.
इस मौके पर पूजा का शुभारंभ बड़ाजुड़ी स्थिति बुढ़ीबांध तालाब से कलश लाकर मंडप में स्थापित किया गया. इस क्रम में पुरोहित अजय पांडा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा संपन्न कराया गया. पूजा संपन्न होने के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इस मौके पर आयोजन कमिटी के निर्णल भकत, गुहीराम मन्ना, धनंजय मंडल, अमुल्यो भकत, भवेश साव, दिनेश भकत, रतन भकत, पंकज भकत, हरेन्द्र मन्ना, उमापदो दास आदि ने बताया कि गांव में पहली बार मां शीतला के पूजा का आयोजन किया गया है. पूजा के आयोजन से पूरे गांव में सुख शांति बनी रहती है. यह पूजा चैत मास के अंतिम मंगलवार को किया जाता है, जिसमें गांव की महिला पुरुष बढ़चढ़ कर भाग लेती है.
विज्ञापन
विज्ञापन