घाटशिला: पांच सूत्री मांग को लेकर प्रखंड की जल सहिया झारखंड जल सहिया संघ के बैनर तले 30 अप्रैल को विधान सभा का घेराव करेंगी. इस आंदोलन को लेकर मंगलवार को जल सहियाओं की एक बैठक प्रखंड सभागार में प्रखंड अध्यक्ष नितु सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई.
बैठक में सहियाओ ने कहा कि वह शुरु से सरकार को अपनी पांच सूत्री मांगे जिसमें नियमीत मानदेय देने, ड्रेस उपलब्ध कराने, न्यूनत्तम मजदूरी 13 हजार 84 रुपया लागू करने, नगर निगम क्षेत्र में में काम करने वाली सहिया को नगर निगम में ही काम देने, सेवा शर्त लागू करने एवं 5 लाख का बीमा करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार हमारी मांगो पर तनिक भी ध्यान नही दे रही है. उन्होनें कहा कि हमसे काम तो सभी तरह का लिया जाता है, काम नही करने पर तरह- तरह की धमकी भी दी जाती है. हमारी मांगो को ले चुनाव के समय बड़े- बड़े वादे किये जाते है, लेकिन मांग को लेकर सरकार चुप्पी साधे रहती है. इसी को लेकर अब जल सहिया उग्र आंदोलन का मन बना रही है. इसके तहत 30 अप्रैल को विधान सभा का घेराव किया जायेगा, जिसमें राज्य भर की सहिया शामिल होगी. मौके पर प्रखंड अधयक्ष नीतू सिंह, पुष्पा गोराई, अनिता सीट, बेबी गोप , सोनामनी मुर्मू, नमिता दास समेत कई जलसहिया मौजूद थी.
विज्ञापन
विज्ञापन