गया: बिहार के गया शहर के विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में आज अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के दो दिवसीय अधिवेशन का शुभारंभ धार्मिक माहौल में किया गया. भारत सरकार के केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसका विधिवत उद्घाटन किया.
इससे पहले वे विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में गए और विधिवत पूजा-अर्चना की. कार्यक्रम में देशभर के सैकड़ों की संख्या में पहुंचे तीर्थ पुरोहितों के बीच प्रमुख तीर्थ क्षेत्रों को धार्मिक न्यास बोर्ड के तहत जबरन शामिल किए जाने को लेकर चर्चाएं गर्म रही. वही तीर्थ पुरोहितों के महाकुंभ में पहुंचे भारत सरकार के केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह से मांग की, कि जॉर्जिया टैक्स जैसी भारत सरकार की परंपरा से मुक्त किया जाए.
Video
पुरोहितों की बातों को भारत सरकार के प्रतिनिधि आरसीपी सिंह ने गंभीरता से सुना.
इस मौके पर आरसीपी ने कहा कि अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का मौका मिला है. इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न तीर्थों से पुरोहित यहां शामिल हुए हैं. उन्होंने अपनी मांगों को रखा है, जिसे विचार हेतु अपने स्तर से रखने का कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व यह आयोजन बिहार के राजगीर में हुआ था. इस तरह के आयोजन से लोगों को अपनी समस्याओं को सामने रखने का मौका मिलता है. उन्होंने पुरोहितों के मांग को पूरा करने का आश्वासन भी दिया. देश के लगभग 80 से 85 तीर्थों से लोग यहां आए हैं, जिनका यहां समागम हो रहा है.
इस मौके पर पूर्व विधायक अभय कुशवाहा, जदयू के वरिष्ठ नेता चंदन कुमार सिंह, कुमार गौरव, महेश लाल गुप्त, छोटू बारिक, मणिलाल बारिक सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
Byte
आरसीपी सिंह (केंद्रीय मंत्री- भारत सरकार)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट