जमशेदपुर: झारखंड राज्य सरकारी मोटर वाहन चालक संघ और वन विभागीय कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ की ओर से जमशेदपुर वन विभाग के कार्यालय पर दो दिवसीय धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम किया जा रहा है.
इसकी जानकारी देते हुए संघ के राज्य उपाध्यक्ष राजन लाल ने बताया कि संघ की ओर से पिछले साल से ही विभाग में आउटसोर्सिंग कर्मियों की बहाली बंद करने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. पिछले साल रांची प्रधान कार्यालय में धरना प्रदर्शन के दौरान लिखित आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया था, मगर फिर से विभागीय अधिकारी आउटसोर्स कर्मियों की बहाली कर रहे हैं. 2 दिनों तक जमशेदपुर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा. उसके बाद एक बार फिर से रांची कूच किया जाएगा. उनकी मांगों को अगर नहीं मानी जाती है तो 18 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. बताया गया कि पूरे राज्य में लगभग 11 सौ से अधिक आउटसोर्स कर्मचारी कार्यरत है, उन्हें नियमित करने के बजाय विभाग में ने आउटसोर्स कर्मियों को लिया जा रहा है. जिसका संघ पुरजोर विरोध करता है.