जमशेदपुर: आबकारी विभाग ने उपायुक्त के निर्देश पर रामनवमी के मद्देनजर अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाते हुए बिरसा नगर थाना अंतर्गत नूतनडीह में दबिश दी.
विज्ञापन
जहां नाला किनारे संचालित हो रहे एक अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टी को ध्वस्त करते हुए करीब 8000 लीटर जावा महुआ को नष्ट किया. वहीं करीब 90 लीटर महुआ शराब बरामद किया है. इस दौरान विभाग ने कई सामानों को जप्त किया है. हालांकि विभाग की दबिश की भनक लगते ही शराब कारोबारी मौके से भागने में सफल रहे. वहीं विभाग की ओर से महुआ शराब कारोबारी के विरुद्ध फरार अभियोजन दर्ज किया गया है.
विज्ञापन