कांड्रा: सरायकेला जिले के कांड्रा में indianewsviral.coin की खबर का असर हुआ है. बता दें कि एसकेजी कॉलोनी में नाली की समस्या से जूझ रहे ग्राम वासियों की खबर को हमने प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
जिसपर संज्ञान लेते हुए सोमवार सुबह पंचायत समिति सदस्य होनी सिंह मुंडा और स्थानीय युवक दुर्गा राव ने अपने स्तर से नाले पर स्लैब डलवाया और ग्राम वासियों को बहुत बड़ी राहत दी.
बताते चलें कि कई महीनों से कांड्रा भीतर कॉलोनी के अंदर सड़क के मध्य नाली के ऊपर स्लैब टूट जाने से नाली का पानी हमेशा रोड पर बह रहा था और कई बार मोटरसाइकिल सवार दुर्घटना ग्रस्त भी हुए थे. कई बार ग्रामीणों ने अपने स्तर से नाली की साफ- सफाई भी करवाई पर किसी जनप्रतिनिधियों ने उस पर स्लैब डलवाने का काम नहीं किया.
वहीं indianewsviral.coin में खबर प्रकाशित होते ही रामनवमी अखाड़ा जुलूस को देखते हुए सोमवार को पंसस होनी सिंह मुंडा द्वारा ग्रामीणों को अस्थाई मदद की गयी और आने वाले समय में स्थाई रूप से नाली और पुलिया का निर्माण कराने का आश्वासन दिया. जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी ग्रामीणों ने होनी सिंह मुंडा का आभार व्यक्त किया.