साहेबगंज: आज झारखंड आंदोलन के अग्रणी नायकों में से एक वीर शहीद सिदो- कान्हू की जयंती है. इसको लेकर साहिबगंज जिले के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के भोगनाडीह स्थित शहीद बेदी पर आयोजित होनेवाले श्रद्धांजलि सभा की तैयारी पूरी हो चुकी है.
सोमवार को बरहेट विधायक सह सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को बरहेट पहुंचे. जहां शहीद सिदो- कान्हू के जन्मदिवस के अवसर पर उनके जन्म स्थली बरहेट के भोगनाडीह जाएंगे. जहां सादे समारोह में मुख्यमंत्री शहीद सिदो कान्हू प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर वंसज परिवार से मुलाकात करेंगे.
video
वहीं मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने बताया कि शहीद सिदो- कान्हू की जयंती पर मुख्यमंत्री भोगनाडीह की पवित्र भूमि पर मत्था टेकने आ रहे है साथ ही विंध्यवासिनी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे.
Byte
पंकज मिश्रा (बरहेट विधायक प्रतिनिधि)
वही शहीद के वंशज मंडल मुर्मू ने बताया कि सिदो- कान्हू की जयंती धूमधाम से आदिवासी परंपरा के साथ मनाई जाएगी, जिसमें झारखंड के अलावा अन्य प्रदेशों से भी विभिन्न समाज के लोग पूजा अर्चना के लिए भोगनाडीह आये हुए है. उन्होंने बताया कि श्रद्धांजलि सभा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.
Byte
मंडल मुर्मू (वंशज के परिवार)
इधर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर साहिबगंज जिला प्रशासन द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.
साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री 11 अप्रैल को बरहेट के भोगनाडीह पहुंचकर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे इसके अलावा शहीदों के वंशज परिवार से मुलाकात करेंगे.
बाईट– राम निवास यादव (डीसी- साहिबगंज)