जमशेदपुर: सोमवार को रामनवमी अखाड़ों का झण्डा विसर्जन जुलूस निकलने वाले मार्गों की सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था को लेकर रूट चार्ट तैयार किया गया है.
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अंतर्गत सुरक्षा के दृष्टिकोण से साकची गोलचक्कर, साकची डिसपेन्सरी, आई हॉस्पिटल के पीछे वाले रोड में, सरकार बिल्डिंग के पास पेट्रोल पम्प के पास, बंगाल क्लब के पास, जुबिली पार्क के पास, संजय रोड, साकची चेनाब रोड, आमबगान मैदान, कोर्ट के पास हाफ बैरिकेडिंग, स्वर्णरेखा घाट के पास हाफ बैरिकेडिंग, ह्युम पाईप रोड, शीतला मंदिर के सामने वाले रोड पर, मोहम्मडन लाईन के बैक साईड एवं फ्रन्ट साईड, न्यू बाराद्वारी फ्लैट रोड, कुम्हारपाड़ा रोड, काशीडीह दारू भट्टी रोड हाफ बैरिकेडिंग, बसंत टॉकिज स्ट्रेट माईल रोड हाफ बैरिकेडिंग, जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय चौंक के पास, गरमनाला पुलिस लाईन, साकची पोस्ट ऑफिस, काशीडीह नीयर सागर होटल के पास, मैरीन ड्राइव रोड, आरडी टाटा गोलचक्कर, मानगो बस स्टैण्ड के पास, एबीएमकॉलेज, सिंडीकेट बैंक के पास गोलमुरी, गोलमुरी मस्जिद जानेवाली पथ, सोनारी खुटाडी चौक के समीप बैरिकेडिंग और ड्रॉप गेट बनाए गए हैं.
वहीं जुलूस विसर्जन का मुख्य मार्ग गोलमुरी चौक, आरडी टाटा गोलचक्कर, सागर होटल-09 नं. टैक्सी स्टैण्ड, बसंत टॉकिज, मिनी बस स्टैण्ड, साकची गोलचक्कर- बंगाल क्लब, किताब लाईन- पुराना कोर्ट मोड़- स्वर्णरेखा घाट तक निर्धारित किया गया है.
इस दौरान दिनांक 11.04.2022 को 12ः00 बजे पूर्वाह्न से दिनांक-12.04.2022 के प्रातः 06ः00 बजे तक सभी प्रकार के चार पहिया वाहन/ बस/ भारी वाहनों का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा. दिनांक-11.04.2022 को 12ः00 बजे पूर्वाह्न से रात्री 10ः00 बजे तक दोपहिया/ तीनपहिया वाहनों का परिचालन शहर के गोलमुरी चौक, आरडी टाटा गोलचक्कर, सागर होटल, 09 नं. टैक्सी स्टैण्ड, बसंत टॉकिज, मिनी बस स्टैण्ड, साकची गोलचक्कर, बंगाल क्लब, किताब लाईन, पुराना कोर्ट मॉल एवं स्वर्णरेखा घाट मार्गों में पूर्णतः बंद रहेगा.
आम जनों के आवामगन की सुविधा हेतु रूट चार्ट तैयार किया गया है. जिला प्रशासन की ओर से आम जनों से अनुरोध किया गया है, कि जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किये गये मार्गों का ही यातायात के लिये उपयोग करें.