जमशेदपुर: एक तरफ जिला पुलिस- प्रशासन के आलाधिकारी रामनवमी को लेकर शहर में कैम्प किए हुए हैं वहीं दूसरी ओर जमशेदपुर के पटमदा प्रखंड के कमलपुर थाना क्षेत्र माकुला में झामुमो नेता मंटू महतो से पिस्तौल के बल पर बेखौफ बदमाशों ने 40 हजार रुपये और मोबाइल की लूट कर ली.


अपराधियों ने विरोध करने पर फायरिंग भी की, लेकिन गोली मिस फायर हो गई. इसके बाद बदमाशों ने झामुमो नेता और उसके साथी को पिस्टल की बट से हमला कर घायल कर दिया, जिससे सर और पैर में गंभीर चोट आई है. जिसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया है जहां उसका ईलाज चल रहा है. इधर मामले की जानकारी मिलते ही जुगसलाई विधानसभा के झामुमो विधायक मंगल कालिंदी समेत अन्य लोग पहुंचे. घायल से मिलकर मामले की जानकारी ली. घटना शनिवार देर रात की है. मंटू महतो बागुरदा का झामुमो पंचायत अध्यक्ष है. ईंट- गिट्टी और बालू का सप्लायर है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को मंटू महतो ने बताया वह शनिवार रात 11 बजे घर लौट रहा था. रास्ते में 10 बदमाशों ने घेर लिया. पिस्तौल सटाकर रुपये लूट लिए. विरोध पर घायल कर दिया. विधायक ने डाक्टरों से घायल के समुचित इलाज किए जाने को कहा. इधर, पटमदा डीएसपी सुमित कुमार ने कमलपुर थाना प्रभारी से मामले की जानकारी ली.
