आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के ऐतिहासिक प्राचीन मंदिरों में से एक आदित्यपुर बाबा कुटी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में राम नवमी पूजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. मंदिर कमेटी के सदस्य पिछले एक हफ्ते से तैयारियों में जुटे है.
बता दें कि 1956 से यहां रामनवमी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. दक्षिणमुखी पंचमुखी हनुमान की स्थापना स्वामी अभयानंद सरस्वती ने की थी.
मान्यता है कि यहां मांगी गई सभी मुरादें पूरी होती हैं. खरकई नदी के तीर्थ पर स्थित दक्षिणमुखी पंचमुखी हनुमान मंदिर के सम्बंध में वर्तमान महंत जय प्रकाश नारायण तिवारी बताते हैं कि पूर्व में यहां दंगल का आयोजन किया जाता था, मगर अब दंगल की परंपरा नहीं रह गई है. विधि विधान के साथ समाज के सदस्यों के सहयोग से पारंपरिक पूजा का आयोजन किया जाता है. कमेटी के सदस्य दिनरात मेहनत कर पूजा को सफल करते हैं. कमेटी के सदस्य दीपक कुमार ने बताया, कि रविवार को महानवमी का पूजन पूरे विधि- विधान से किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यहां सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा ध्वजारोहण किया जाता है. जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है. एक हजार श्रद्धालुओं के लिए महाभोग का आयोजन किया गया है. समिति की ओर से समाज के बुजुर्गों को हर साल सम्मानित किया जाता है. इस साल भी सम्मानित करने की तैयारी है. समिति के रंजीत कुमार, अजीत कुमार मिश्रा, प्रबोध कुमार पाठक, रवि शंकर सिंह, दीपक सिंह, गौरी शंकर सिंह, पंकज सिंह, मौलेश सिंह, अमलेश झा, विवेक ठाकुर, अवधेश कुमार, संजीव आनंद आदि युवक दिन- रात आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.