चाईबासा: शुक्रवार को चाईबासा में आयोजित कोल्हान विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह झारखंड के काला अध्याय में से एक साबित हुआ. समारोह में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब पीजी अर्थशास्त्र विभाग की गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा सोनी सेन गुप्ता ने राज्यपाल रमेश बैस से गोल्ड मेडल लेने से इंकार करते हुए पोस्टर लेकर विरोध करने लगी.
इसके बाद राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात पदाधिकारी व उपायुक्त अनन्य मित्तल ने विरोध कर रही छात्रा को हॉल से बाहर निकाला.
इस संबंध में जानकारी देते हुए विरोध करने वाली छात्रा सोनी सेन गुप्ता ने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय के पक्षपात रवैया के कारण इसका विरोध शांतिपूर्वक किये हैं. मैंने खुद गोल्ड मेडलिस्ट होते हुए भी इसका विरोध किया, ताकि सभी विद्यार्थियों को सम्मान मिले. कोल्हान विश्वविद्यालय में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ. मैं सभी उपेक्षित छात्रों के साथ हूं, इसलिए मैं गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र राज्यपाल के हाथों नहीं लेते हुए कार्यक्रम का बहिष्कार कर रही हूं. साथ ही एआइडीएसओ जमशेदपुर की सचिव भी हूं. इसलिए मैं छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए इसका विरोध कर रही हूं.
हालांकि छात्रा के इस विरोध का अनुमान किसी को नहीं था. छात्रा के विरोध को देखते हुए उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं डीआईजी अजय लिंडा के निर्देश पर महिला पुलिस पदाधिकारी को बुला कर छात्रा को महिला पुलिस थाना में भेज दिया गया है.