सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना के नए भवन का निर्माण कार्य जोर- शोर से चल रहा है. करीब 2.45 करोड़ की लागत से थाना के नए भवन का निर्माण चल रहा है. मगर सूत्र बताते हैं कि एस्टीमेट के अनुसार बिल्डिंग मेटेरियल का प्रयोग नहीं किया जा रहा है.
इसकी तफ्तीश करने जब हमारी टीम पहुंची तो ठेकेदार का मुंशी भड़क उठा. हालांकि कैमरे के सामने आने से उसने माना कर दिया. हमारे कैमरे में कैद हुए ईंट को देखकर आप अंदाजा लगा लीजिये, किस तरह चिमनी भट्ठा के बजाए बंगला भट्ठा का बूंदी का दाग लगा ईंट भवन के बुनियाद में खपाया जा रहा है. आमतौर पर लोग अपने घरों में टाटा, बिड़ला ब्रांड के सीमेंट का प्रयोग करते हैं. सरकारी एस्टीमेट में आमतौर पर बी ग्रेड के सीमेंट का प्रयोग किया जाता है. यहां भी न्यूवेको के बी ग्रेड सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है.
सरिया आमतौर पर टाटा, एसआरएमबी, मोंगिया, जिंदल जैसी कंपनियों का प्रयोग लोग अपने घरों में करते हैं मगर यहां इलेक्ट्रो स्टील के छाल का प्रयोग किया जा रहा है ग्रेडिंग की बात करें तो छोड़ो पर आई एस आई मार्क जरूर है मगर गुणवत्ता के मामले में दुविधा है. वही कंक्रीट भी घटिया किस्म का प्रयोग किया जा रहा है, जिसकी जांच जरूरी है, अन्यथा घटिया निर्माण सामग्रियों से निर्मित थाना भवन निर्माण कर ठेकेदार चलता बनेगा, बाद में जांच के नाम पर महज खानापूर्ति रह जाएगी.