सरायकेला: सरायकेला थाना अंर्तगत गम्हरिया प्रखंड के बांधडीह पंचायत की मुखिया सह कार्यकारी पंचायत प्रधान 35 वर्षीय पार्वती मार्डी का गुरुवार को निधन हो गया.
पार्वती मार्डी पिछले कई दिनों से गंभीर बीमारी से पीड़ित थी. विदित हो कि स्व. मार्डी की बुधवार की सुबह अचानक तबियत खराब होने के बाद इलाज कि लिए जमशेदपुर के टीएमएच में भर्ती कराया गया था. जहां टीएमएच के चिकित्सकों द्वारा बुधवार को शाम में बेहतर इलाज के लिए कोलकाता ले जाने की सलाह दी गई. परिजन द्वारा इलाज हेतु स्व. मार्डी को कोलकाता ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही उनका निधन हो गया. उनके निधन पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व विधायक लक्षमण टुडू, विधायक दशरथ गागराई, भाजपा नेता अभिषेक आचार्य, झामुमो नेता विजय महतो, अमूल्य महतो सहित कई ने शोक जताया है.
लगातार दो बार मुखिया रही पार्वती मार्डी
बता दें कि कि गम्हरिया प्रखंड के बांधडीह पंचायत से स्व. मार्डी दो बार मुखिया रही है. उन्होंने वर्ष 2010 में महिलाओं के लिए आरक्षित बांधडीह पंचायत में चुनाव लड़ कर पहली बार जीत दर्ज की थी. अपने व्यवहार कुशल और जनता के प्रति लगाव के साथ बेहतर कार्य करने के कारण वर्ष 2015 में फिर से जीत दर्ज कर दोबारा मुखिया बनी, हालांकि 2015 में वह सीट सामान्य एसटी के लिए आरक्षित था, बावजूद एक महिला उम्मीदवार के रूप में दोबारा चुनाव जीत मुखिया बनी थी.