आदित्यपुर: रामनवमी को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन पर अखाड़ा समिति और प्रशासन दोनों असमंजस में हैं. शांति समिति की बैठक आयोजित कर प्रशासन जहां सरकार के आदेशों को मानने हेतु अखाड़ा समितियों से आग्रह कर रही है. वही अखाड़ा समितियों ने सरकार के फरमान को मानने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है.
सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना परिसर में बुधवार को आयोजित अखाड़ा समितियों और शांति समिति के सदस्यों के साथ संपन्न हुए बैठक में कोई निष्कर्ष नहीं निकला. अखाड़ा समितियों ने सरकार के फैसले को मानने से सीधे तौर पर इंकार कर दिया. समितियों ने यहां तक कह दिया कि अगर सरकार अपने आदेश में संशोधन नहीं करती है तो मजबूरन उन्हें या तो जुलूस नहीं निकालना पड़ेगा, और यदि जुलूस निकला तो जहां शाम 6:00 बज जाएगा जुलूस वही रोक कर धरने पर बैठ जाएंगे. इधर एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने अखाड़ा समितियों को साफ कर दिया है, कि सरकार के आदेशों का हर हाल में पालन किया जाएगा. वैसे बिजली पानी और साफ- सफाई के मुद्दों पर औपचारिकता पूरी की गई. बैठक की अध्यक्षता आदित्यपुर नगर निगम के मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव ने की. बैठक में मुख्य रूप से डिप्टी मेयर अमित कुमार सिंह, थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे, बिजली विभाग के पदाधिकारी एवं शांति समिति के सदस्यों के साथ सभी अखाड़ा समितियों के सदस्य मौजूद रहे.