आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत आशियाना मोड़ पर बुधवार देर रात कार संख्या JH1EQ- 6183 सवार की दंबगई को शांत करने में पुलिस के जांबाज अधिकारियों के भी पसीने छूट गए. हालांकि लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार चालक पुलिसकर्मियों के वश में आया और उसे पुलिस अपने साथ थाने ले गई.
दरअसल 407 संख्या JH05AH- 1241 जमशेदपुर की ओर से इंडस्ट्रियल एरिया की ओर जा रहा था इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे कार चालक ने अचानक आशियाना मोड़ के समीप गाड़ी मोड़ दी. 407 के चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दी जिससे कार चालक बाल-बाल बच गया. मगर कार चालक ने कार को बीच सड़क पर खड़ी कर 407 के वाईपर को उखाड़ कर चालक की धुनाई कर डाली, जिससे चालक का सर फट गया और वह लहूलुहान हो गया. इतना ही नहीं कार चालक ने 407 के शीशे भी तोड़ डाले. हालांकि मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों कार चालक की दबंगई देख आक्रोशित हो उठे और कार चालक को पीटने की योजना बनाने लगे इसी बीच मामले की सूचना मिलते ही आदित्यपुर पीसीआर पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर दबंगई कर रहे कार चालक को किसी तरह वश में किया, और उसे अपने साथ थाने ले गई.
देखें video
वही 407 के चालक को अस्पताल ले जाया गया. इस संबंध में 407 के चालक ने बताया कि वह बिष्टुपुर की ओर से आ रहा था और इंडस्ट्रियल एरिया की ओर जा रहा था इसी क्रम में गम्हरिया की ओर से आ रहे कार चालक ने अचानक विपरीत दिशा में मोड़ दिया उसके बाद किसी तरह ब्रेक लगाकर बड़ी दुर्घटना से बचा लिया बावजूद इसके कार चालक द्वारा उसे बेरहमी से पीटा गया और उसकी गाड़ियों के शीशे तोड़े गए.
Byte
घायल 407 चालक
इधर दबंग कार चालक पुलिस की मौजूदगी में भी बीच सड़क पर हंगामा करता रहा फिलहाल आदित्यपुर पुलिस उससे थाने में पूछताछ कर रही है.
देखें video