आदित्यपुर: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मचारी बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.
बता दें कि विगत कई सालों से संघ की ओर से 15 सूत्री मांगों को लेकर विभाग और सरकार के स्तर पर पत्राचार किया जा रहा था, बावजूद इसके ना तो विभागीय स्तर पर ना ही सरकार के स्तर पर इनकी मांगों पर सहमति बनी. जिसके बाद अंततः बुधवार से विभाग के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.
video
इसकी जानकारी देते हुए झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ त्रिपाठी गुट के सम्मानित अध्यक्ष विमल सिंह ने बताया, कि बार- बार पत्राचार किए जाने के बाद भी सरकार और विभाग के पदाधिकारी कर्मचारियों के लंबित मांगों को लेकर गंभीर नहीं है. उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग आदित्यपुर के कार्यालय को सबसे भ्रष्ट कार्यालय में से एक बताया और कहा इस कार्यालय में भ्रष्टाचार की जड़ें काफी मजबूत है. भ्रष्ट पदाधिकारी यहां वर्षों से जमे हैं, और कर्मचारियों का शोषण कर रहे हैं. उन्होंने सरकार और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा अगर उनकी मांगों को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया जाता है, तो एक बार फिर से सीतारामपुर जलाशय से जलापूर्ति ठप कर दी जाएगी.
Byte
विमल सिंह (सम्मानित अध्यक्ष)
वहीं संघ के जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार सिन्हा ने भी 15 सूत्री मांगों को अविलंब पूरा किए जाने की मांग की. उन्होंने बताया कि विभाग और सरकार कर्मचारियों के मांगों को अनदेखी कर उनके अधिकारों का हनन कर रही है.
Byte
अंजनी कुमार सिन्हा (जिला अध्यक्ष)
इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग आदित्यपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता जैसन होरो ने बताया कि कर्मचारियों की मांग जायज है मगर सरकार के स्तर पर जब तक कोई आदेश नहीं आता उनके स्तर से कोई व्यवस्था नहीं की जा सकती है उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कर्मचारियों की मांगों से अवगत कराने की बात कही समाचार लिखे जाने तक हड़ताल जारी रही.
Byte
जेशन होरो कार्यपालक अभियंता- पेयजल एवं स्वच्छता विभाग आदित्यपुर डिविजन)
ये हैं मांग
शम्भू सिंह, चौकीदार को ACP/MACP का लाभ देना एवं वेतन का भुगतान करना, सेवा सम्पुष्ट करना.
नवनियुक्त कर्मियों को भुगतान, श्रम पुस्त अवधि का सातवां वेतनमान देना.
हस्त रसीद एवं श्रमपुस्त पर कार्यरत कर्मचारियों को श्रम विभाग के अधिसूचना के आलोक में भुगतान करना.
शंकर प्रसाद सिंह, सेवानिवृत मिस्त्री को पैकिंग भत्ता देना
कर्मचारियों को ACP/MACP का लाभ देना.
नवनियुक्त कर्मचारियों को श्रमपुस्त अवधि का वेतन और बकाया आवास भत्ता देना
श्रमपुस्त अवधि में काटी गई नवनियुक्त कर्मचारियों के माह फरवरी
2021 का वेतन देना
श्रमपुस्त अवधि में काटी गई नवनियुक्त कर्मचारियों का आवास भत्ता, चिकित्सा भत्ता देना.
धनेश प्रसाद सिन्हा, एवं वकील सिंह, खलासी का अतिरिक्त वेतन वृद्धि लागू करना.
स्टोर के पास एवं कैम्पस की सफाई तथा टूटी चहारदिवारी का निर्माण कराना.
र्जरर्जर आवासों की मरम्मति कराना.
प्रमंडल / अवर प्रमंडल कार्यालय की मरम्मति कराना.
प्रमंडल में पानी, शौचालय की सफाई की व्यवस्था करना.
कैम्पस में चौकीदार की व्यवस्था कराना एवं मैनगेट की मरम्मति करवाना.
कार्तिक शर्मा, सेवानिवृत कर्मचारी के बकाया वेतन का भुगतान करना.