जमशेदपुर के राहड़गोड़ा में सामाजिक संस्था “सेवा” की ओर से आगामी 8 अप्रैल को दुगोला चैता का आयोजन किया गया है. दो साल तक चले कोरोना त्रासदी के दौर से निकलने के बाद इस साल से सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
विज्ञापन
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बुधवार को संस्था के अध्यक्ष संजय मालाकार के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बैठक के संचालन को लेकर चर्चा की गई. इसकी जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष संजय मालाकार ने बताया, कि दुगोला चैता में दो व्यास बाहर से बुलाए गए हैं. इनमें से बलिया से कन्हैया सिंह और सिवान से संजय पांडेय हैं, जिसमें श्रीश्री सरस्वती रामायण मंडली राहरगोड़ा और श्रीश्री राधे रामायण मंडली परसुडीह की टीम सहयोग करेगी. उन्होंने शहर के कला प्रेमियों से इस कार्यक्रम में शिरकत करने की अपील की.
विज्ञापन