आदित्यपुर: बीती रात आदित्यपुर थाना से सटे गुमटी बस्ती में हुए हिंसक झड़प के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार युवकों को हिरासत में लिया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने युवकों के पास से हथियार भी बरामद किया है. वैसे अभी अन्य युवकों की तलाश जारी है.
बता दें कि बीती रात गुमटी बस्ती के टिंकू दास के घर पर 10- 15 युवकों ने पत्थरबाजी के बाद फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें गोलू गुप्ता, छोटू गुप्ता, सूरज सिंह, दीपक सिंह, राजू, आशीष दुबे, मोहित, गोविंदा व अन्य युवकों का नाम सामने आया था. गोलू गुप्ता और छोटू गुप्ता स्थानीय पार्षद वीरेंद्र गुप्ता के भतीजे बताए जा रहे हैं.
इस दौरान युवकों ने घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों को छतिग्रस्त भी कर दिया था. जिसके बाद बस्ती वासियों ने देर रात थाने पर प्रदर्शन शुरू कर दिया था वह मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार युवकों को पिस्तौल सहित गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है.
Video
इधर मंगलवार को पार्षद वीरेंद्र गुप्ता एवं अन्य बस्ती वासी आदित्यपुर थाना पहुंचे और रात की घटना का ठीकरा थाना प्रभारी पर फोड़ा. पार्षद वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि सोमवार दोपहर टिंकू दास के पुत्रों साहिल- बाबू व उनके उसके अन्य दोस्तों ने मिलकर सूरज सिंह नामक युवक पर जानलेवा हमला किया था और उसे घायल कर दिया था. सूरज के परिजन घायल युवक को लेकर थाना पहुंचे थे. मगर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था. अगर पुलिस मामले को गंभीरता से लेती तो रात को इतनी बड़ी घटना नहीं होती. वैसे पार्षद वीरेंद्र गुप्ता ने पुलिस से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने थाना प्रभारी से एकतरफा कार्रवाई नहीं करने की अपील की. उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष मामले में दोषी है, और पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है.
Byte
वीरेंद्र गुप्ता (पार्षद- वार्ड 20)
वैसे मंगलवार दिन भर आदित्यपुर थाना परिसर में पैरवीकारों का जमावड़ा लगा रहा. फिलहाल पुलिस बाकी फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. बताया जा रहा है, कि फायरिंग दोनों ओर से की गई है. पुलिस की गिरफ्त में आए युवकों के परिजनों ने बताया कि शाहिल और बाबू आए दिन बस्ती में मारपीट की घटना को अंजाम देते हैं, पिछले हफ्ते रेलवे के एक ठेका कर्मी के साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. बताया कि ब्राउन शुगर के धंधे में भी उनकी संलिप्तता है, बावजूद इसके पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं कर रही है.
वैसे पूरा घटनाक्रम ब्राउन शुगर और वर्चस्व से ही जुड़ा बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार सभी युवक आसपास के ही रहने वाले हैं, और अक्सर इनके बीच वर्चस्व को लेकर हिंसक झड़प होती रहती है. पुलिस अगर समय रहते इस पूरे गिरोह पर नकेल नहीं कसती है तो आने वाले दिनों में बड़ी घटना घटने की संभावना बनी रहेगी.