आदित्यपुर: रविवार को सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित मगध सम्राट हॉस्पिटल में एनआईसीयू का उद्घाटन जिले के सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने किया. मौके पर जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह, अस्पताल की निदेशक मीना देवी एवं प्रबंधक डॉ ज्योति कुमार भी मौजूद रहे.
उद्घाटन के क्रम में सीएस डॉ विजय कुमार ने कहा कि इस अस्पताल में एनआईसीयू यूनिट के शुरू होने से नवजात बच्चों के परिजनों को अब दूसरे अस्पतालों का चक्कर नही लगाने पड़ेंगे. उन्होंने अस्पताल के प्रबंधक के प्रयासों की सराहना की साथ ही सेवा भाव से मरीजों को सहयोग करने का निर्देश दिया.
वहीं प्रबंधक डॉ ज्योति सिंह ने कहा कि इस अस्पताल में अनुभवी चिकित्सकों की टीम 24 घंटे मरीजों की सेवा में तत्पर रहते हैं. एनआईसीयू यूनिट शुरू करने के पीछे का उद्देश्य नवजातों को संक्रमण से बचाना है. वहीं उन्होंने अस्पताल में पत्रकारों को या उनके परिवार के सदस्यों को विशेष और रियायती दर पर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने का भरोसा दिलाया. इस अवसर पर डॉ. प्रमिला कुमारी, डॉ. मीरा मुर्मू, डॉ. अर्चना, डॉ. नीलोफर आदि उपस्थित रहीं.