सरायकेला: जिले के ईचागढ़ थानांतर्गत लेपसोडीह निवासी रोहिदास तंतुबाई ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर उनके साथ हुए ठगी मामले में अभियुक्त द्वारा केस वापस करने की धमकी देने की बात कही गयी है.
पीड़ित रोहिदास ने एसपी से मामले के अभियुक्त नरहरि गोप की गिरफ्तारी करने की मांग की है. एसपी को सौंपे ज्ञापन में पीड़ित रोहिदास ने बताया है कि उन्हें विस्थापित के रुप में स्वर्णरेखा बांध परियोजना चांडिल द्वारा घर बनाने एवं जीवन बसर करने के लिए 6 लाख 57 हजार रुपया दिया गया. लेकिन मेरा बैंक खाता (बैंक ऑफ इंडिया शाखा घोड़ानेगी) का चेक चोरी कर नरहरि गोप ने दो बार में ढाई लाख रुपये की निकासी कर लिया है. पहले बार एक लाख तथा दूसरी बार डेढ़ लाख रुपये की निकासी की गयी है. इसके बाद जब रोहिदास ने चेक चोरी कर राशि गबन करने की बात नरहरि गोप से पूछा तो उन्होने उसे जान से मारने की धमकी दी. इस मामले को लेकर ईचागढ़ थाना में 11 मार्च को प्राथमिकी दर्ज की गयी है लेकिन अब नरहरि गोप पीड़ित रोहिदास को केस उठाने की धमकी दे रहा है. पीड़ित रोहिदास ने बताया कि दबंग प्रकृति के नरहरि गोप इसी तरह कई विस्थापितो के साथ करोड़ो रुपये की ठगी करने का काम किया है. उन्होने एसपी से नरहरि गोप का बैंक एकाउंट जांच करते हुए उसकी गिरफ्तारी करने की मांग की है.