खरसावां: सरायकेला के कुदरसाही में कुदरसाही में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की बैठक जिलाध्यक्ष शिव कुमार साह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक का उदघाटन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शीतल साहू, जिला प्रभारी सुनील गुप्ता व जिलाध्यक्ष शिव कुमार साहू ने दीप प्रज्वलित कर किया.
बैठक में मुख्य रुप से सामाजिक एकजुटता बनाये रखने पर विचार विमर्श किया गया, साथ ही तेली समाज के शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक उत्थान पर भी जोर देते हुए समाजिक मुद्दों पर की गयी. तेली समाज को शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक दृष्टीकोण से मजबूत बनाने पर चर्चा हुई. मौके पर राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की जिला
समिति का विस्तार किया गया, जिसमें अरुण साहू को कार्यकारी जिलाध्यक्ष, संजय को जिला उपाध्यक्ष, दिनेश साहू को जिला मंत्री व राजेश साहू को जिला सदस्य मनोनित किया गया. साथ ही नितु साहू को महिला समिति का अध्यक्ष चुना गया. लखपति साहू को राजनगर प्रखंड, कालीचरण साहू को सरायकेला प्रखंड व साहू को खरसावां प्रखंड अध्यक्ष चुना गया. बैठक में गौरंगो पड़िहारी, कृतिवास साहू, बनबिहारी साहू, आनंद साहू, विशाल पड़िहारी, सुमीत साहू आदि उपस्थित थे.
तेली समाज को सभी क्षेत्र में उचित भागिदारी दिलाने के लिये संघर्ष जारी रहेगा: सुनील साहू
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि तेली समाज को सभी क्षेत्र में उचित भागिदारी दिलाने के लिये संघर्ष जारी रहेगा. जागरुकता व एकजुटता की कमी के कारण समाज का हर क्षेत्र में शोषण हो रहा है. उन्होंने कहा कि तेली समाज एकजुट हो कर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ेगी. जिलाध्यक्ष शिव कुमार साह ने कहा कि जिला के सभी प्रखंडों में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की समिति का गठन कर समाज को एकजुट किया जायेगा. साथ ही सामाजिक उत्थान के लिये नियमित रुप से बैठक करने की बात कही.