गया: बिहार के गया जिले में होम गार्ड के दो जवानों की शनिवार की रात से लेकर सुबह के बीच में अचानक मौत हो गई। दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद दोनों के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
इस घटना से होमगार्ड जवानों के परिजनों में मातम का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरयु यादव ट्रैफिक पुलिस में तैनात थे। दो दिन पहले ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब हुई तो वे अपने घर गया जिला के परैया प्रखंड के बोकनारी गांव चले गए। लेकिन शनिवार की रात उनकी तबीयत अधिक बिगड़ी गई। जिसके बाद उन्हें उनके परिजन गया शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल लेकर आ रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी राकेश रंजन ने बताया कि सरयू यादव का पोस्टमार्टम अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएग।
वहीं दूसरी ओर गया सदर एसडीओ की कोठी पर ड्यूटी करने वाले राजेंद्र सिंह को आज सुबह अचानक से सीने में दर्द शुरू हुआ। उन्हें आनन-फानन में गया शहर के प्रभावती अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां चिकित्सकों उन्हें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन उन्होंने ने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
इधर होमगार्ड के जवान गुड्डू कुमार, हृदय कुमार और मंगेसर प्रसाद ने बताया कि बढ़ती गर्मी की वजह से आए दिन जवान बीमार पड़ रहे हैं। सरयू व राजेंद्र की मौत से होम गार्ड जवानों के बीच शोक की स्थिति बनी है। वहीं दोनों मृतकों के घर में मातम पसरा है। मृतकों के परिजन इस घटना से काफी आहत हैं।
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट