कांड्रा: रविवार को सरायकेला जिले के कांड्रा स्थित अतिथि गृह में राजद के सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रांतीय सचिव अर्जुन प्रसाद यादव ने शिरकत की. बैठक में सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में प्रखंड अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष एवं नगर परिषद को सदस्यता पत्र मुख्य अतिथि सह राजद के प्रांतीय महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव द्वारा किया गया. इस अवसर पर अर्जुन प्रसाद यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ने लक्ष्य रखा है, कि इस जिले में 25000 सदस्य बनाए जाएंगे. रविवार को सैकड़ों की संख्या में युवाओं एवं दूसरे दलों के कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिन्हें अर्जुन प्रसाद यादव ने फूल माला पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई. इनमें से मुख्य रूप से अभिषेक सिंह उर्फ ऋषभ, वरुण कालासा, जितेन तांती, हितेश मंडी, रोहन रकजपूत आदि शामिल थे. आज की इस बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष गाजू साव, सचिव इंद्रजीत सिंह, आनंद मंडल, रामानंद महतो, इंदर सिंह, राजीव यादव, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर मालाकार, विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर यादव, नगर अध्यक्ष अखिलेश सिंह, मोहम्मद खालिद साथ ही महिला सेल की जिला अध्यक्ष शुशीता बारिक एवं महिला सेल प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्पा सिंह आदि उपस्थित रहीं.