धनबाद: राज्य में गिरते कानून व्यवस्था का एक और उदाहरण धनबाद में देखने को मिला. जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक रेलवे ठेकेदार की फिल्मी अंदाज में दौड़ा-दौड़ा कर गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत व्याप्त है.
बता दें कि धनबाद में कानून व्यवस्था एकबार फिर से पूरी तरह चौपट होती जा रही है.अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जिसका ताजा उदाहरण जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में हुए रेलवे के ठेकेदार कि बेखौफ अपराधियों ने बेरहमी से दौड़ा-दौड़ा कर गोली मारकर हत्या कर डाली.
विज्ञापन
जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा फुसबंगला बंद रेलवे क्रासिंग के आद्रा- भागा रेल पथ पर ट्रैक मरम्मती का काम करा रहे धनबाद के ठेकेदार 35 वर्षीय लव कुमार उर्फ बबलू सिंह पर अपराधियो ने तबातोड़ गोली चला दिया, घायल अवस्था में स्थानीय लोगो द्वारा उन्ही की कार से धनबाद जलान अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
वही मामले की जानकारी मिलते ही सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे जहां से तफ्तीश के क्रम में नाइन एमएम का तीन खोका बरामद किया, जबकि पुलिस एक खोका खोजने में विफल रही.
बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम करीब 4:11 बजे आद्रा डिवीजन के रेलवे के ठेकेदार बबलू सिंह अपने बहनोई के साथ मजदूरों का पेमेंट करने पहुंचे थे. इसी दौरान भागा रेलवे टैंक के दक्षिणी केबिन के समीप दो बाईक पर सवार पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. गोली बबलू सिंह के सीने, कमर व जांघ में लगी. वहीं गोली मारकर भाग रहे अपराधियों ने क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से कई राउंड हवाई फायरिंग की और मौके से भाग निकलने में सफल रहे.
स्थानीय लोग घायल बबलू सिंह को स्थानीय नर्सिंग होम में ले गये जंहा चिकित्सको की सलाह पर धनबाद जलान अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार सुबह से ही ठिकेदार बबलू सिंह की रेकी की जा रही थी. बताया जा रहा है कि बबलू सिंह भागा आईडब्लूओ कार्यालय गए थे तभी से ही उनकी रेकी कि जा रही थी. लोगो में चर्चा है, कि हाल ही में 3माह पूर्व बबलू सिंह को आद्रा डिवीजन से 1.40 करोड़ का टेंडर मिला था. वही महुदा में रेलवे ने सड़क के लिए 80 लाख का ठेका दिया था. पुलिस ठेका विवाद और रंगदारी दोनों बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है.
Exploring world
विज्ञापन