सरायकेला: लगातार बढ़ती महंगाई के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय सरायकेला के बस स्टैंड चौक में शनिवार को गैस सिलेंडर के साथ प्रदर्शन किया गया. जिला अध्यक्ष छोटेराय किस्कू के नेतृत्व में मुख्य बाजार स्थित बस स्टैंड चौक पर कांग्रेस पार्टी द्वारा विरोध कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जिला अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने भारत के नागरिकों के साथ धोखा किया है जिसका नतीजा आने वाले चुनाव में मिलेगी. पेट्रोल- डीजल एवं रसोई गैस पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर सरकार द्वारा 26 लाख करोड़ का मुनाफा कमाया गया है. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमत में बार- बार बढ़ोतरी हुई है, जिससे आम लोगों के जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि महंगाई के मुद्दे पर जनता भाजपा सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी. इस कार्यक्रम में प्रभारी रियाउद्दीन खान, फूलकांत झा, सत्यकिंकर दास, लाल बहादुर सिंहदेव, डोमन महतो, शिवा दास, राजकुमार, बलभद्र ,कन्हैया, निरंजन, प्रदीप आदि उपस्थित रहे.