चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा राज्य के वर्तमान 60-40 नियोजन नीति को वापस लेते हुए क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा से सुसज्जित खतियान आधारित संवैधानिक नियोजन नीति लागू कर यहां के सरकारी विभागों में झारखंडी छात्रों को नियुक्ति कर प्राचीन पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था, पर्व त्योहार, भाषा-संस्कृति, रीति-रिवाज का संरक्षण हेतु पहले चरण में निर्धारित कार्यक्रम के तहत 10 मई से 25 मई तक झारखंड के 81 विधायक एवं 14 सांसदों से समर्थन प्राप्त पत्र आंदोलन चलाया जा रहा है.
इसी कड़ी में रविवार को चक्रधरपुर के छात्र नेता बसंत महतो एवं बासिल हेंब्रम के नेतृत्व में छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुखराम उरांव, खरसावाँ विधानसभा क्षेत्र के विधायक दशरथ गागराई एवं मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक जोबा मांझी से मिला.
विधायक सुखराम उरांव ने इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री से संवाद किया है एवं सहमति जताई है. झारखंड के मुख्यमंत्री ने कोल्हान प्रमंडल के सभी विधायकों की आवश्यक बैठक कर स्थानीय छात्रों के हित में नीति निर्धारित करने एवं सकारात्मक संशोधन करने का आश्वासन दिया है.
खरसावाँ विधायक दशरथ गागराई ने समर्थन प्राप्त पत्र के आलोक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर समर्थन प्राप्त पत्र में वर्णित बिंदुओं का व्यक्तिगत रूप से समर्थन करने की बात कही है. साथ ही वर्णित तथ्यों को ध्यान में रखते हुए समुचित कार्रवाई की मांग की है. वहीं मनोहरपुर की विधायक जोबा मांझी के रवैया से छात्रों में आक्रोश दिखा.
प्रतिनिधिमंडल के रूप में बसंत महतो, बासिल हेंब्रम, रवि महतो, सूरज हेंब्रम, चंद्र शेखर महतो, मानस नापित, सत्यनारायण सामड, गौरी शंकर महतो, हिमांशु महतो, कुशल मांझी, रोहन महतो, रविन्द्र नाथ महतो, अमर आदि मौजूद थे./ Ashish Kumar Verma झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा राज्य के वर्तमान 60-40 नियोजन नीति को वापस लेते हुए क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा से सुसज्जित खतियान आधारित संवैधानिक नियोजन नीति लागू कर यहां के सरकारी विभागों में झारखंडी छात्रों को नियुक्ति कर प्राचीन पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था, पर्व त्योहार, भाषा-संस्कृति, रीति-रिवाज का संरक्षण हेतु पहले चरण में निर्धारित कार्यक्रम के तहत 10 मई से 25 मई तक झारखंड के 81 विधायक एवं 14 सांसदों से समर्थन प्राप्त पत्र आंदोलन चलाया जा रहा है.
इसी कड़ी में रविवार को चक्रधरपुर के छात्र नेता बसंत महतो एवं बासिल हेंब्रम के नेतृत्व में छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुखराम उरांव, खरसावाँ विधानसभा क्षेत्र के विधायक दशरथ गागराई एवं मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक जोबा मांझी से मिला.
विधायक सुखराम उरांव ने इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री से संवाद किया है एवं सहमति जताई है. झारखंड के मुख्यमंत्री ने कोल्हान प्रमंडल के सभी विधायकों की आवश्यक बैठक कर स्थानीय छात्रों के हित में नीति निर्धारित करने एवं सकारात्मक संशोधन करने का आश्वासन दिया है.
खरसावाँ विधायक दशरथ गागराई ने समर्थन प्राप्त पत्र के आलोक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर समर्थन प्राप्त पत्र में वर्णित बिंदुओं का व्यक्तिगत रूप से समर्थन करने की बात कही है. साथ ही वर्णित तथ्यों को ध्यान में रखते हुए समुचित कार्रवाई की मांग की है. वहीं मनोहरपुर की विधायक जोबा मांझी के रवैया से छात्रों में आक्रोश दिखा.
प्रतिनिधिमंडल के रूप में बसंत महतो, बासिल हेंब्रम, रवि महतो, सूरज हेंब्रम, चंद्र शेखर महतो, मानस नापित, सत्यनारायण सामड, गौरी शंकर महतो, हिमांशु महतो, कुशल मांझी, रोहन महतो, रविन्द्र नाथ महतो, अमर आदि मौजूद थे.