जमशेदपुर अंचलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत वीकेंड लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष जांच अभियान चलाया गया. जहां खुले दुकानों को 72 घंटे के लिए अंचल निरीक्षक बलवंत सिंह ने सील कर दिया.
वीकेंड लॉकडाउन के तहत जिला प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित हो इसको लेकर अंचलाधिकारी अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में अंचल निरीक्षक ने बागबेड़ा और परसुडीह क्षेत्रों में विशेष जांच अभियान चलाया. जहां इस अभियान में छः ऐसे दुकान पाए गए जो सरकार द्वारा जारी वीकेंड लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन कर दुकान खोले हुए थे. उन सभी पर कार्रवाई करते हुए अगले 72 घंटों के लिए उन दुकानों को सील कर दिया गया. जानकारी देते हुए अंचल निरीक्षक बलवंत सिंह ने कहा, कि वीकेंड लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर से नहीं निकलना है. बहुत जरूरी होने पर अगर घर से बाहर निकल रहे हैं तो अपने पास पुख्ता कारण रखें. उन्होंने कहा मास्क जांच अभियान के क्रम में कई ऐसे दुकान खुले पाए गए जिन पर कार्रवाई करते हुए 72 घंटे के लिए उन्हें सील किया गया. उन्होंने आम लोगों से बेवजह घर से बाहर ना निकलने की अपील की. उधर प्रशासन की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
Exploring world