चक्रधरपुर Ashish kumar verma गिरिराज सेना के संस्थापक कमलदेव गिरि के जन्म दिवस के अवसर पर आगामी 30 अप्रैल को गिरिराज सेना की 12वीं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. रक्तदान शिविर चांदमारी स्थित शौण्डिक धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा. जिसकी जानकारी गिरिराज सेना प्रमुख उमाशंकर गिरि, सदस्य फूलन देव गिरि तथा महिला मोर्चा के अध्यक्ष शंपा एलिस राजू ने सोमवार को शौण्डिक धर्मशाला में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.
उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल गिरिराज सेना के संस्थापक कमलदेव गिरि जी का जन्म दिवस है. जिसे गिरिराज सेना संकल्प दिवस के रुप में मनाएगी साथ ही रक्तदान शिविर का भी आयोजित करेगी. इस रक्तदान शिविर में उन्होंने चक्रधरपुर के सभी शुभ चिंतकों को शामिल होने की अपील कि है. वहीं कहा गया कि कमलदेव गिरि द्वारा समाजिक और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कुछ विशेष कार्य करना चाहते थे, जो बाकी है. गिरिराज सेना उन कार्यों को बहुत जल्द धरातल पर उतारेगी. उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर शौण्डिक धर्मशाला में सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा. ब्लड का संग्रह चाईबासा ब्लड बैंक द्वारा किया जाएगा. प्रमुख उमाशंकर गिरि ने शहर और ग्रामीण वासियों से अपील किया है कि आगामी 30 अप्रैल को इस रक्तदान शिविर में उपस्थित होकर इसे सफल बनाएं.