कुचाई (प्रतिनिधि) वृहद झारखण्ड जनाधिकार मंच के केंद्रीय कार्यालय में प्रखण्ड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा के नेतृत्व में मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की 120 वीं जयंती मनाई गई. इस दौरान वृहद झारखण्ड जनाधिकार मंच के नेता- कार्यकर्ताओं ने बारी- बारी से जयपाल सिंह मुंडा के चित्र पर श्रद्वाजंलि देकर वृहद झारखण्ड के अधूरे सपनों को साकार करने का संक्लप लिया.
मौके पर जनाधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष बिरसा सोय ने कहा कि हमने मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा के अधूरे सपनों को साकार करने के लिए ही वृहद झारखण्ड जनाधिकार मंच का गठन किया है. जयपाल सिंह मुंडा राजनीतिज्ञ, पत्रकार, लेखक, संपादक, शिक्षाविद् और 1925 में ‘ऑक्सफोर्ड ब्लू’ का खिताब पाने वाले हॉकी के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी थे. जयपाल सिंह ने सन 1938 को आदिवासी महासभा की अध्यक्षता ग्रहण की. साथ ही बिहार से अलग वृहद झारखंड राज्य की स्थापना की मांग की. इसके बाद जयपाल सिंह देश में आदिवासियों के अधिकारों की आवाज बन गए.
श्री सोय ने कहा कि हम वृहद झारखंड के सभी जिलों में मंच का विस्तार करके मंच को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे. वहीं मंच के युवा जिला अध्यक्ष बिरसा बंकिरा ने कहा कि हम समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों की सेवा करने का कार्य करेंगे. हम वीर शहीदों के सपनों के साथ किसी भी कीमत में खिलवाड़ होने नहीं देंगे जो भी इस तरह का कार्य करेंगे हम उनका जमकर विरोध करेंगे. इस दौरान मुख्य रूप से केन्द्रीय अध्यक्ष बिरसा सोय, युवा मंच के जिला अध्यक्ष बिरसा बंकिरा, प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा, खरसावां प्रखण्ड अध्यक्ष राजू मुंडा, भारत उरांव, जादू मुंडा, राजेश तियू, सोमरा उरांव आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur