खरसावां: जेपीएससी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि झारखंड के युवाओं की बदकिस्मती उनका साथ नहीं छोड़ रही है. आज जेपीएससी परीक्षा के फिर से पेपर लीक की बेहद दुर्भाग्यपूर्ण सूचना प्राप्त हुई है. मैं मुख्यमंत्री जी से आग्रह करता हूं कि इस मामले की त्वरित जांच कराएं और दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई करें.
विज्ञापन
विदित हो कि रविवार को 11 वीं जेपीएससी परीक्षा आयोजित की गई थी. जहां चतरा और जामताड़ा के दो केंद्रों पर छात्रों ने प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. हालांकि मामले पर दोनों जिलों के अधिकारियों ने ऐसे आरोपों को सिरे से खारिज किया है. इस बीच केंद्रीय मंत्री की प्रतिक्रिया कई मायनों में अहम है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या फिर से परीक्षा रद्द होगी ?
विज्ञापन