सरायकेला: शनिवार से 11वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हुई. जिसे लेकर सरायकेला प्रखंड अंतर्गत कुल 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जिसमें परीक्षा केंद्र बालक मध्य विद्यालय सरायकेला, वार्ष्णेय उच्च विद्यालय सीनी, नृपराज राजकीय + 2 उच्च विद्यालय सरायकेला, कुंवर विजय प्रताप सिंहदेव राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय सरायकेला, राजकीय कन्या उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरायकेला, काशी साहू कॉलेज सरायकेला, एसई रेलवे इंटर कॉलेज सीनी एवं सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला में परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.
इसके तहत प्रथम पाली में आयोजित विज्ञान और वाणिज्य संकाय की परीक्षा में कुल 2017 परीक्षार्थी में से 1894 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें 123 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इसी प्रकार द्वितीय पाली में आयोजित कला संकाय की परीक्षा में कुल 2801 परीक्षार्थियों में से 2676 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें 125 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.