विज्ञापन
- “सरायकेला: मंगलवार को सरायकेला थाना में होली का त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी मृतुंजय कुमार की अध्यक्षता में की गई. मृतुंजय कुमार ने कहा, कि सरायकेला का इतिहास रहा है, कि हर पर्व सभी समुदाय के लोगों ने मिलजुल कर मनाया है. सांप्रदायिक सद्भाव, भाईचारा और स्नेह की ऐसी मिसाल अन्यत्र नहीं मिलती. होली के बाद रामनवमी भी है.उम्मीद है, कि शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में इन पर्वों को मनाया जाएगा. उन्होंने लोगों से असामाजिक तत्वों की पहचान कर प्रशासन को सूचित करने की अपील की, ताकि सौहार्द का यह वातावरण खराब न हो पाए. उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा, कि असामाजिक तत्वों की जानकारी उन्हें निःसंकोच होकर दें. उनका नाम गुप्त रखा जाएगा. मौजूद सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्रशासन से त्योहार के मौके पर अवैध शराब निर्माण बंद कराने की मांग की. साथ ही शराब पीनेवालों पर रोकथाम के लिए विशेष कार्रवाई करने का अनुरोध किया. सदस्यों द्वारा कहा गया, कि होली के मौके पर शराब विवाद व हंगामा का प्रमुख कारण है. इस पर प्रशासन विशेष ध्यान दें. थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने कहा, कि होली के दिन किसी को जबरदस्ती रंग न लगाएं. जबरदस्ती रंग लगाने से झगड़ा शुरू होने की संभावना है, इसलिये हंसी- खुशी से होली मनाएं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, कि होली में अश्लील गाने न बजाएं. साथ ही थाना क्षेत्र में कहीं भी किसी तरह की अप्रिय घटना हो तो तुरंत थाना को सुचना देने की अपील करते हुए भरोसा दिलाया कि पुलिस तुरंत पहुंच जायेगी.
बैठक में सरायकेला नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, सुदीप पट्टनायक, दिलीप आचार्या, प्रेम अग्रवाल, रुई दास, शंकर शंभु अग्रवाल, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बरियल मार्डी,निर्मल आचार्य व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.”
विज्ञापन