जमशेदपुर में हेलमेट चेकिंग के नाम पर आम लोगों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए आजसू पार्टी द्वारा जिले के उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा गया. इस संबंध में आजसू नेता जुम्मन खान ने बताया, कि जमशेदपुर पुलिस द्वारा हेलमेट चेकिंग के नाम पर आम लोगों को परेशान किया जा रहा है. साथ ही हेलमेट और मास्क के नाम पर अवैध वसूली भी की जा रही है. रात के 12:00 बजे भी अगर कोई सड़क पर निकलता है, तो उसे जबरन रोककर पैसों की मांग की जाती है. उन्होंने बताया, कि आजसू पार्टी हेलमेट और मास्क जांच अभियान का विरोध नहीं करती है, लेकिन रात के 12:00 बजे किस तरह का जांच अभियान चलाया जाता है, इसका क्या मतलब निकाला जाए. उन्होंने जिले के उपायुक्त से हेलमेट और मास्क की जांच के नाम पर लोगों को परेशान किए जाने का आरोप पुलिस एवं ट्रैफिक विभाग पर लगाया.


