जमशेदपुर:- भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 130 वीं जयंती के मौके पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने उन्हें याद करते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात किए जाने की बात कही.
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बताया, कि बाबा साहब अंबेडकर हर वर्ग के शोषित और वंचित को शिक्षित होने की बात करते थे. उनकी जयंती के मौके पर देशवासी उन्हें नमन कर रहा है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने झारखंड सरकार को कोरोना के खिलाफ जारी जंग में पूरी तरह से विफल बताते हुए झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने बताया, कि 16 महीने की सरकार अब तक कोरोना त्रासदी से निपटने में नाकाम रही है. मंत्री बन्ना गुप्ता के सामने राजधानी रांची में इलाज के अभाव में हुए मरीज की मौत पर पूर्व मुख्यमंत्री ने झारखंड सरकार को आड़े हाथ लिया है. वही मधुपुर उपचुनाव को लेकर उन्होंने बताया, कि पूरी सरकार और सरकारी मशीनरी मधुपुर उपचुनाव में व्यस्त है, जबकि राज्य की सवा तीन करोड़ जनता त्राहिमाम कर रही है. उन्होंने आम लोगों से सरकार से उम्मीद छोड़ अपनी सुरक्षा खुद करते हुए कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करने की अपील की. ताकि इंसानी जान- माल का कम से कम नुकसान हो.