जमशेदपुर:- बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की आज 130 वीं जयंती है. इस मौके पर पूरे देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जहां बाबा साहब अंबेडकर के चित्र पर उनके अनुयायी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं. इधर जमशेदपुर में भी भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. इस मौके पर अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने बताया, कि बाबा साहब अंबेडकर के कारण आज दबे- कुचले और वंचित वर्ग के लोगों को न्याय मिल रहा है. बाबा साहब अंबेडकर सामाजिक न्याय के पक्षधर थे. उन्होंने भाजपा परिवार की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किए जाने की बात कही.
इधर भारतीय जनतंत्र मोर्चा की ओर से भी भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर के 130 वीं जयंती के मौके पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया. भारतीय जनतंत्र अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताए आदर्शो पर चलने की प्रेरणा ली गई. इस संबंध में मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने बताया, कि बाबा साहब अंबेडकर समाज के हर शोषित दबे कुचले और वंचित लोगों के अलावे हर वर्ग के लिए संविधान में अधिकार दिए हैं. मां भारती ने बाबा साहब अंबेडकर की तरह कई ऐसे सपूत इस देश को दिए हैं, जिसके कारण देश की अखंडता आज भी कायम है. उन्होंने देश के सभी महान सपूतों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की.