Share this to all your friends and family
बिहार के तर्ज पर झारखंड के होमगार्डों को सुविधा दिए जाने एवं कई भत्तों की मांग को लेकर झारखंड के होमगार्ड जवान पिछले कई सालों से आंदोलनरत हैं. पिछले 18 दिनों से होमगार्ड के जवान राजधानी रांची में विधानसभा के समक्ष धरने पर बैठे हुए हैं. कल यानी 24 मार्च को बाकी जिलों के विभिन्न कार्यालयों में पदस्थापित ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवानों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया. वही आज इनके द्वारा हथियार जमा करा दिया गया है. साथ ही कल यानी शुक्रवार को जमशेदपुर सहित सभी जिलों के होमगार्ड जवान रांची कूच करने की तैयारी में जुट गए हैं. इस बार होमगार्ड जवानों ने सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान करते हुए खुद को जेल जाने के लिए तैयार बताया. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा मांगे नहीं माने जाने की स्थिति में आगामी 27 मार्च को इनके द्वारा जेल भरो अभियान चलाया जाएगा. वहीं इनके अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा के बाद बैंक, विधि- व्यवस्था सहित अलग-अलग विभागों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है.
Related
Share this to all your friends and family